ताजा पोस्ट

MP: देश का पहला वर्ल्ड क्लास ‘हबीबगंज’ स्टेशन अब कहलाएगा ‘रानी कमलापति’ रेलवे स्टेशन, जानें इसकी खास बातें

Byदिनेश सैनी,
Share
MP: देश का पहला वर्ल्ड क्लास ‘हबीबगंज’ स्टेशन अब कहलाएगा ‘रानी कमलापति’ रेलवे स्टेशन, जानें इसकी खास बातें
भोपाल | Habibganj Now Rani Kamalapati: मध्य प्रदेश में स्थित देश का पहला वर्ल्ड क्लास हबीबगंज स्टेशन (Habibganj Railway Station) अब रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Rani Kamlapati Railway Station) के नाम से जाना जाएगा। मध्य प्रदेश सरकार के परिवहन विभाग की ओर से केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजे एक प्रस्ताव जिसमें हबीबगंज स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रखने की मांग थी को केन्द्र सरकार की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद इस स्टेशन का नाम बदल गया है। Habibganj Now Rani Kamalapati: खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 15 नवंबर यानि सोमवार को इस स्टेशन के उद्घाटन के दौरान इसके नए नाम का भी औपचारिक ऐलान कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:- देश में कोरोना से मौतों ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, 24 घंटे 555 की मौत, 11 हजार 850 नए संक्रमित रानी कमलापति का ऐतिहासिक महत्व आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में रानी कमलापति (Rani Kamlapati) का ऐतिहासिक महत्व है। यहां के आदिवासियों में रानी कमलापति का महत्पूर्ण स्थान है और रानी की वीरता के किस्से उनकी जुबां पर हमेशा रहते हैं। रानी कमलापति ने अपने राज्य की रक्षा के लिए आक्रमणकारियों का डटकर सामना किया था। ये भी पढ़ें:- यात्रियों के लिए अच्छी खबर! भारतीय रेलवे प्री-कोविड ट्रेन सेवाओं को बहाल करने और विशेष ट्रेनों को बंद करने का फैसला लिया तो इसलिए है यह देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन एमपी का यह स्टेशन देश का पहला वर्ल्ड क्लास स्टेशन होने के साथ ही 5 स्टार जीईएम रेंटिंग वाला देश का पहला रेलवे स्टेशन भी है। इसके अलावा यह देश का पहला ग्रीन स्टेशन भी होगा। यह पूरा स्टेशन सोलर पाॅवर एनर्जी से चमकेगा। स्टेशन में यात्रियों की आवाजाही को लेकर भी यहां विशेष इंतजामात किए गए है। आग जैसी घटनाओं को रोकने के लिए स्टेशन पर खास व्यवस्थाएं की गई हैं। यह स्टेशन राष्ट्रीय अग्नि सुरक्षा अधिनियम का सही तरीके से पालन करने वाला भी देश का पहला रेलवे स्टेशन है। ये भी पढ़ें:- रोड़ पर दौड़ेंगे लडाकू विमान! देश की सुरक्षा को मजबूती देने और सफर को आसान बनाने लिए PM Modi करेंगे पूर्वांचल एक्स्प्रेस-वे का उद्घाटन
Published

और पढ़ें