ताजा पोस्ट

प्रधानमंत्री मोदी आज जा रहे America की यात्रा पर, Joe Biden से होगी पहली मुलाकात, जानें यात्रा का पूरा कार्यक्रम

Byदिनेश सैनी,
Share
प्रधानमंत्री मोदी आज जा रहे America की यात्रा पर, Joe Biden से होगी पहली मुलाकात, जानें यात्रा का पूरा कार्यक्रम
नई दिल्ली | PM Modi America Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) क्वाड सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज बुधवार को अमेरिका के लिए रवाना होंगे और 26 सितंबर को वापस भारत लौटेंगे। पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान उनके साथ विदेश मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल सहित एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी जाएगा। प्रधानमंत्री के अमेरिकी दौरे को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने जानकारी देते हुए बताया कि, पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ पहली व्यक्तिगत बैठक भी होगी। इसके अलावा पीएम मोदी क्वाड लीडर्स मीट और यूएनजीए में शामिल होंगे। joe biden 24 सितंबर को पीएम मोदी और जो बाइडेन करेंगे द्विपक्षीय बैठक PM Modi America Visit : पीएम मोदी अपने अमेरिका दौरे के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे जो 24 सितंबर को होगी। इस बैठक में दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करने का प्रयास किए जाएंगे। भारतीय विदेश सचिव के अनुसार, दोनों नेता व्यापार और निवेश संबंधों, रक्षा और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने, स्वच्छ ऊर्जा साझेदारी को बढ़ावा देने के बारे में भी चर्चा कर सकते हैं। ये भी पढ़ें :- IPL 2021 : Punjab के जांबाजों पर भारी पड़े Rajasthan के वीर, रोमांचक मैच में 2 रन से हराया 23 सितंबर को कमला हैरिस से होगी पीएम मोदी की मुलाकात पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अलावा 23 सितंबर को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात करेंगे। उपराष्ट्रपति हैरिस के साथ पीएम मोदी की यह पहली औपचारिक बातचीत होगी। इसके अलावा पीएम मोदी 25 सितंबर को एक संबोधन भी कर सकते हैं। दोनों देशों के बीच आतंकवाद और अफगानिस्तान भी होंगे मुद्दे भारत के पीएम और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच होने जा रही बैठक में आतंकवाद और अफगानिस्तान के मुद्दे भी शामिल होंगे। विदेश सचिव के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति द्विपक्षीय बैठक में अफगानिस्तान में बदले हालातों को लेकर चर्चा करेंगे। इसी के साथ भारत में सीमा पार आतंकवाद और वैश्विक आतंकी नेटवर्क को खत्म करने पर भी चर्चा होगी। ये भी पढ़ें :-भारत के अगले Air Force Chief होंगे एयर मार्शल VR Choudhary, 1 अक्टूबर को संभालेंगे कार्यभार
Published

और पढ़ें