ताजा पोस्ट

किशोरों की वैक्सीन पर राज्यों को निर्देश

ByNI Desk,
Share
किशोरों की वैक्सीन पर राज्यों को निर्देश
नई दिल्ली। किशोर उम्र के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाए जाने के बारे में केंद्र सरकार ने राज्यों को अलग से दिशा-निर्देश भेजे हैं। केंद्र ने किशोरों के लिए अलग वैक्सीनेशन केंद्र बनाने को कहा है। गौरतलब है कि 15  से 18 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने का काम सोमवार से शुरू हो रहा है। इसके लिए साल के पहले दिन यानी शनिवार से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ और उसी दिन शाम तक तीन लाख से ज्यादा किशोरों ने रजिस्ट्रेशन करा लिए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को किशोर उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने की घोषणा की थी और उसके बाद से राज्य सरकारें इसकी तैयारी कर रही हैं। Read also गलवान घाटी में चीन ने फहराया झंडा! राज्यों की तैयारियों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों को 15 से 18 साल तक के बच्चों के वैक्सीनेशन में सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की सलाह दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने राज्यों को वैक्सीनेशन के दौरान यह ध्यान रखने के लिए कहा है कि बच्चों की वैक्सीन बड़ों की वैक्सीन के साथ मिक्स न हो जाए। इसके लिए उन्होंने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि बच्चों के वैक्सीनेशन सेंटर बड़ों से अलग बनाए जाएं। इसके अगले सोमवार यानी 10 जनवरी से स्वास्थकर्मियों, फ्रंटलाइन वर्कर्स और गंभीर रूप से बीमार बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज लगनी शुरू होगी।
Tags :
Published

और पढ़ें