राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

लघु बचत योजनाओं की ब्याज दर बढ़ी

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने डाकघर में पैसे जमा कराने वालों को नए साल के मौके पर अच्छी खबर दी है। डाकघर में पैसे जमा कराने पर अब पहले से अधिक ब्याज मिलेगा। सरकार ने इसके साथ ही राष्ट्रीय बचत पत्र, एनएससी और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित लघु बचत जमा योजनाओं पर भी ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इन योजनाओं के ब्याज दरों में अब 1.1 फीसदी तक की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी एक जनवरी से लागू होगी। सरकार की ओर से की गई यह बढ़ोतरी हाल में ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के अनुरूप है।

हालांकि, सार्वजनिक भविष्य निधि यानी पीपीएफ और बालिका बचत योजना ‘सुकन्या समृद्धि’ की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया गया है। एनएससी पर एक जनवरी से सात फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा। अभी यह 6.8 फीसदी है। इसी तरह, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में मौजूदा 7.6 फीसद के मुकाबले आठ प्रतिशत ब्याज मिलेगा। एक से पांच साल की अवधि की डाकघर सावधि जमा योजना पर ब्याज दरें 1.1 फीसदी तक बढ़ जाएंगी। मासिक आय योजना में भी 6.7 प्रतिशत की जगह अब 7.1 फीसदी ब्याज मिलेगा। डाकघर बचत खातों पर मिलने वाली ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें