
नई दिल्ली | IPL 2022: क्रिकेट प्रेमियों के लिए आज से आईपीएल 2022 का रोमांच शुरू हो गया है। क्रिकेट के इस महाकुंभ में आज से 10 टीमों के खिलाड़ी क्रिकेट के मैदान पर अपना जौहर दिखाएंगे। पिछले साल भारत से बाहर हुआ आईपीएल का घमासान इस बार देश की पिचों पर ही हो रहा है। टूर्नामेंट का पहला मैच आज आईपीएल की मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और पिछले साल के उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK) के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- छपरा में दर्दनाक हादसा, शादी की रस्म निभा रही महिलाओं को ट्रक ने कुचला, 3 की मौत, कई घायल
धानी नहीं जडेजा होंगे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान
आईपीएल में इस बार दर्शकों को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की टीमों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस बार आरसीबी के कप्तान विराट कोहली नहीं बल्कि फाफ डु प्लेसी होंगे। वहीं दूसरी टीम सीएसके की कप्तानी अब धोनी नहीं बल्कि रविंद्र जडेजा करेंगे।
ये भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Hike: पांच दिन में चौथी बार बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आज कितना हुआ इजाफा
दस टीमों में होगी खिताबी टक्कर, दो टीमों का होगा आईपीएल में पदार्पण
2011 के बाद यह पहला मौका होगा जब आईपीएल में खिताब जीतने के लिए दस टीमें मैदान पर अपना दम दिखाएगी और ट्राॅफी को अपने नाम करना चाहेंगी। इस बार किक्रेट प्रेमियों को आईपीएल में दो नई टीमें लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटन्स भी देखने को मिलेगी। इन दोनों टीमों का ही आईपीएल में पदार्पण होगा।
ये भी पढ़ें:- धोनी ने छोड़ी कप्तानी फाफ डू प्लेसिस ने जीता दिल, कह दी ये बड़ी बात
मुकाबलों की संख्या में भी हुआ इजाफा
आईपीएल में इस बार दो नई टीमों के शामिल होने से कुल मैचों की संख्या भी 60 से बढ़कर 74 हो गई है। सभी टीमें लीग चरण में 14 मैच खेलेंगी।
ये भी पढ़ें:- RCB कें कप्तान डुप्लेसी ने कहा- धोनी के साथ मिलता था ज्ञान, कोहली के साथ…