नई दिल्ली | IPL 2022: भारत के साथ-साथ दुनिया के लाखों लोगों के लिए रोमांच बन चुके आई आईपीएल को लेकर बड़ी और दर्शकों को खुश करने वाली खबर सामने आई है। कोरोना की वजह से पिछले दो सीजन से देश के बाहर खेला गया आईपीएल टूर्नामेंट इस बार भारत में ही खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:- ‘भतीजे’ के साथ अब ‘चाचा’ भी चलाएंगे साइकिल, सपा ने दिया जसवंतनगर सीट से शिवपाल सिंह यादव को टिकट
मैदान में जाकर मैच नहीं देख पाएंगे दर्शक
IPL 2022: भारत में पिछले साल की तरह इस साल भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल का आयोजन यूएई या अन्य किसी देश में हो सकता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने आईपीएल 2022 के भारत में ही होने की पुष्टि कर दी है। हालांकि, यहां दर्शकों को कुछ निराशा जरूर होगी क्योंकि, इस दौरान दर्शकों के मैदान में जाने पर पाबंदी रहेगी।
ये भी पढ़ें:- पीएम नरेंद्र मोदी 71 फीसदी अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने, जो बाइडेन, जस्टिन ट्रूडो भी पीछे
इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें लेंगी भाग
बता दें कि, इस बार देश में आयोजित होने जा रहे आईपीएल टूर्नामेंट 2022 का टाइटल पॉन्सर ‘टाटा’ ग्रुप होगा और खिलाड़ियों की निलामी 12 और 13 फरवरी को होगी। नीलामी के लिए 1200 से अधिक खिलाड़ियों को रजिस्टर किया गया है, जिनमें 300 से ज्यादा तो विदेशी खिलाड़ी हैं। इस बार टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेने वाली हैं। इस बार आईपीएल में लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें भी शामिल होगी।
ये भी पढ़ें:- प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस बने पेरेंट्स, अचानक नन्हा सदस्य आने से फैंस हैरान, 2018 में हुई थी शादी