तेहरान। ईरान ने आज अमेरिकी सहयोगी खाड़ी देशों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की चेतावनी दी। ईरान की सेना इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) ने कहा है कि इराक स्थित अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर किया गया हमला शुक्रवार को जनरल कासिम सुलेमानी समेत कई लोगों की मौत के जवाब में किया गया है।
ईरान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी इरना पर जारी किए गए एक बयान में रिवॉल्यूशनरी गार्ड ने कहा,“हम अमरीका के उन सारे साथियों को चेतावनी देना चाहते हैं जिन्होंने उसकी ‘आतंकवादी’ सेना को अपनी ज़मीन का इस्तेमाल करने दिया है।
ऐसी किसी भी जगह से (खाड़ी के देशों से) जहाँ से ईरान के ख़िलाफ़ कार्रवाई होती है, उसे निशाना बनाया जाएगा।