तेहरान। ईरान ने कहा है कि वह यूक्रेन के दुर्घटनाग्रस्त विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच शुक्रवार को तेहरान के मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रयोगशाला में शुरू करेगा। ईरान के नागरिक विमानन संगठन दुर्घटना विभाग के प्रमुख हसन रजई ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।
गौरतलब है कि यह विमान बुधवार को तेहरान के निकट उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद हादसे का शिकार हो गया था और इसमें 176 यात्री सवार थे। इससे पहले ईरान ने इराक में अमेरिकी ठिकानों को निशाना बनाकर कई मिसाइलें दागी थीं।
अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडाई अधिकारियों का कहना है कि उनके पास इस तरह के वीडियो हैं जिनमें इस बात का प्रमाण है कि यह ईरान से छोड़ी गई मिसाइलों की चपेट में आकर गिरा था लेकिन ईरान का कहना है कि यह तकनीकी खराबी की वजह से गिरा था। रजई ने कहा, आज हम तेहरान के मेहराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रयोगशाला में विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच शुरू करेंगे। अगर ईरान को इससे कोई जानकारी नहीं मिल पाती है तो हम रूस, फ्रांस, कनाडा या यूक्रेन से ब्लैक बॉक्स की जांच करने के लिए कहेंगे।