ताजा पोस्ट

ईरान के विदेश मंत्री ने अजीत डोभाल से की मुलाकात

ByNI Desk,
Share
ईरान के विदेश मंत्री ने अजीत डोभाल से की मुलाकात
नई दिल्ली। ईरान के प्रमुख सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के अमेरिकी हमले में मारे जाने के बाद उपजी तनावपूर्ण स्थिति के बीच ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ ने आज यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात की। जरीफ रायसीना संवाद में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को यहां पहुंचे थे। इस मुलाकात के बारे में कोई आधिकारिक ब्योरा नहीं दिया गया है लेकिन यह माना जा रहा है कि दोनों ने खाड़ी क्षेत्र की तनावपूर्ण स्थिति और इससे संबंधित गतिविधियों पर चर्चा की। ईरानी विदेश मंत्री के आज ही रायसीना संवाद में अपने विचार रखने की संभावना है। उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मिलने का कार्यक्रम है। जरीफ अपने रूसी समकक्ष के अलावा अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार हमदोल्ला मोहाब और जर्मनी के राजनयिक नील एनन से भी मिले हैं। इन नेताओं के साथ भी उन्होंने खाड़ी क्षेत्र के हालातों पर चर्चा की है। रायसीना संवाद के इतर उनके कई अन्य देशों के नेताओं से भी मिलने की संभावना है।
Published

और पढ़ें