
तेल अवीव। इजराइल में पिछले दिनों हुए चुनाव में बेंजामिन नेतन्याहू की हार और नफ्टाली बेनेट की सरकार बनने के बाद दोनों देशों के संबंधों में बदलाव आने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन इजराइल ने साथ कर दिया है कि भारत के साथ उसकी दोस्ती बरकरार है। इजराइल ने भारत के कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट को अपने यहां मान्यता देने की सहमति दी है और साथ ही दोनों देशों के बीच मुक्त व्यापार समझौते यानी एफटीए पर भी 2022 के मध्य में दस्तखत करने पर सहमति जता दी है। Israel India vaccine certificate
Read also प्रियंका गांधी का शोर तो बना पर…
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को इजराइल के विदेश मंत्री यार लापिड के साथ बैठक की। बैठक में भारत और इजराइल ने एक दूसरे के कोविड-19 सर्टिफिकेट को मान्यता देने पर सहमति जताई। एफटीए पर 2022 के मध्य तक साइन करने से पहले आपसी शर्तें तय करने पर भी हामी भरी गई। इसके लिए चल रही बातचीत को दोनों देश नवंबर से दोबारा शुरू करेंगे।
जयशंकर तीन दिन के दौरे पर रविवार को इजराइल पहुंचे। उन्होंने इजराइली विदेश मंत्री को उनके देश के इंटरनेशनल सोलर एलायंस का हिस्सा बनने के लिए भी शुक्रिया कहा। यह एलायंस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बनाया गया है, जिसका मुख्यालय गुरुग्राम में है। इससे पहले रविवार को जयशंकर ने इजराइल चेंबर्स ऑफ कामर्स के सदस्यों के साथ बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने इजराइल के उद्योगपतियों को भारत में निवेश का न्योता दिया था। Israel India vaccine certificate