ताजा पोस्ट

पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर सहित एक विदेश आतंकी ढेर, आईईडी एक्सपर्ट था जैश का कमांडर

ByNI Desk,
Share
पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर सहित एक विदेश आतंकी ढेर, आईईडी एक्सपर्ट था जैश का कमांडर
श्रीनगर | Jaish-e-Mohammed Commander Killed: भारतीय सुरक्षाबलों को आज सवेरे जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने एक एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद (Jaish-e-Mohammed) के टॉप कमांडर सहित दो आतंकी को मार गिराया है। जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने पुलवामा के राजपुरा इलाके में हुई आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकियों को आज सुबह ढेर कर दिया है। मारे गए आतंकियों में से एक जैश-ए-मोहम्मद का कमांडर है जबकि दूसरा विदेशी आतंकी बताया जा रहा है। ये भी पढ़ें:- देश में 24 घंटे में फिर बढ़े कोरोना संक्रमित, मिले 9 हजार के करीब नए मामले, 267 मरीजों की हुई मौत Jaish-e-Mohammed Commander Killed: जानकारी में सामने आया है कि, सुरक्षाबलों ने बीती रात को पुलवामा के राजपुरा के कस्बायार गांव में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया था। ऐसे में एक घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए उन पर फायरिंग शुरू कर दी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए उन्हें जवाब दिया और इस मुठभेड़ में कमांडर सहित दो आतंकियों मौत के घाट उतार दिया। ये भी पढ़ें:- IPL 2022 रिटेंशन: एमएस धोनी और विराट कोहली चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की मदद के लिए वेतन में की कटौती JammuKashmir आईईडी एक्सपर्ट था जैश का टॉप कमांडर इस मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कश्मीर के आईजी ने खुलासा किया है कि, सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में ढेर हुए जैश-ए-मोहम्मद के टॉप कमांडर का नाम यासीर पर्रेय था और वह आईईडी एक्सपर्ट था। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने एक विदेशी आतंकी फुरकान को भी मार गिराया है। आईजी ने बताया कि, दोनों ही आतंकी कई गंभीर आतंकी घटनाओं में लिप्त थे। ये भी पढ़ें:- मोदी सरकार के खिलाफ मिशन 2024 में जुटी ममता दीदी, आज करेंगी शरद पवार से मुलाकात
Published

और पढ़ें