Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

जॉर्ज सोरोस पर जयशंकर का हमला

नई दिल्ली। अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के खिलाफ केंद्र सरकार के हमले का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रहा। शनिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उनके ऊपर बड़ा हमला किया। जयशंकर ने अमेरिका के अरबपति कारोबारी जॉर्ज सोरोस को बूढ़ा, अमीर, जिद्दी और खतरनाक बताया है। गौरतलब है कि सोरोस ने पिछले दिनों म्यूनिख सिक्योरिटी कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कारोबारी गौतम अदानी और भारत में लोकतंत्र पर टिप्पणी की थी।

सोरोस ने कहा था कि मोदी लोकतंत्रिक देश के नेता हैं, लेकिन खुद लोकतांत्रिक नहीं हैं। वो मुसलमानों के साथ हिंसा कर तेजी से बड़े नेता बने हैं। जयशंकर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सोरोस के बयानों का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को लगता है कि अगर उनकी पसंद का व्यक्ति चुनाव जीतता है, तो वो चुनाव अच्छा था, लेकिन अगर नतीजा कुछ और निकले तो वो देश के लोकतंत्र में खामियां ढूंढ़ने लगते हैं। वो चाहते हैं कि दुनिया उनके हिसाब से चले। इससे पहले शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और अन्य भाजपा नेताओं ने हमला किया था।

बहरहाल, जयशंकर ने कहा- हमारे लोकतंत्र में लोग बढ़ चढ़ कर चुनाव में हिस्सा लेते हैं, जो अभूतपूर्व है, हमारे चुनाव नतीजे पर पहुंचते हैं। चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल नहीं उठते हैं। हम उन देशों में से नहीं हैं जहां चुनाव के बाद अदालत में मध्यस्थता कराई जाती है। म्यूनिख सिक्योरिटी कौंसिल की मीटिंग में बोलते हुए अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस ने कहा था कि भारत क्वाड का मेंबर है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और जापान भी उसके साथ हैं। इसके बावजूद भारत रूस से बड़े डिस्काउंट पर तेल खरीदकर मुनाफा कमा रहा है।

Exit mobile version