राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

बिलावल को जयशंकर ने आतंकवाद का प्रमोटर कहा

गोवा। शंघाई सहयोग संगठन, एससीओ की बैठक में पाकिस्तान का नाम लिए बगैर सीमा पार से चल रह आतंकवाद के लिए उसको जिम्मेदार ठहराने और उसे रोकने की जरूरत बताने के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत के दौरे पर आए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर निजी तौर पर हमला किया। जयशंकर ने एक प्रेस कांफ्रेंस में की, जिसमें उन्होंने बिलावल भुट्टो को आतंकवाद का प्रमोटर और प्रवक्ता बताया।

इससे पहले जयशंकर ने पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की मौजूदगी में एससीओ की बैठक में आतंकवाद पर जमकर हमला बोला। जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद आज दुनिया के लिए सबसे बड़ा खतरा बना गया है। सीमा पार से आतंकवाद रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवाद से लड़ना एससीओ का मुख्य काम है। एससीओ के सदस्य देशों से जयशंकर ने यह भी कहा कि आज का समय एससीओ में सुधार और आधुनिकीकरण का वक्त है। उन्होंने यह भी कहा कि अफगानिस्तान के हालात पर भारत की नजर है।

एससीओ के विदेश मंत्रियों का सम्मेलन शुरू होने से पहले एस जयशंकर और पाकिस्‍तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने दूर से ही एक दूसरे का अभिवादन किया। दोनों के बीच कोई दोपक्षीय वार्ता नहीं हुई। बैठक में परोक्ष रूप से पाकिस्तान पर निशाना साधने के बाद एस जयशंकर ने प्रेस कांफ्रेंस की। उन्होंने कहा- पाकिस्तान के विदेश मंत्री आतंकवाद की इंडस्ट्री के प्रोमोटर और प्रवक्ता हैं। पाकिस्तान की विश्वसनीयता उसके फॉरेन एक्सचेंज से भी गिरती जा रही है।

इससे पहले बिलावल भुट्टो ने प्रेस से बातचीत के दौरान जम्मू कश्मीर का मुद्दा उठाया था। बिलावल ने अनुच्छेद 370 खत्म करने के भारत के फैसले को गैरकानूनी बताया। उन्होंने कहा- कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा छीन कर भारत ने बातचीत के सारे रास्तों को बंद कर दिया है। गौरतलब है कि बिलावल भुट्टो जरदारी एससीओ के विदेश मंत्रियोंके सम्मेलन में भाग लेने के लिए गुरुवार को गोवा पहुंचे। करीब 12 साल में भारत की यात्रा करने वाले वे पाकिस्तान के पहले विदेश हैं।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें