ताजा पोस्ट

संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मिले जयशंकर

ByNI Desk,
Share
संयुक्त राष्ट्र महासचिव से मिले जयशंकर
न्यूयॉर्क। टू प्लस टू वार्ता में हिस्सा लेने के लिए पांच दिन की यात्रा पर आए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस से मुलाकात की। जयशंकर ने ट्विट कर बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतारेस के साथ हुई मुलाकात में यूक्रेन संकट के साथ-साथ अफगानिस्तान और म्यांमार में हो रही बड़ी घटनाओं को लेकर भी चर्चा हुई। Jaishankar UN Secretary General जयशंकर ने बताया कि यूक्रेन को इस संकट में खाने-पीने की चीजों और ऊर्जा सुरक्षा देने का विचार साझा किया गया। इस समय यूक्रेन के लिए हालात से निपट पाना मुश्किल है। इसके साथ ही अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के रवैए और म्यांमार में हो रही हिंसा को रोकने को लेकर भी चर्चा हुई। मीटिंग के बाद गुतारेस ने कहा- मैं भारत की किसी भी चुनौती से प्रभावी ढंग से निपटने की कला की सराहना करता हूं।  Read also खंड-खंड से अखंड का मॉडल! यशंकर ने चौथे टू प्लस टू वार्ता में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री जीना रायमोंडो और अमेरिका की ट्रेड मामलों की प्रतिनिधि कैथरीन ताई के साथ मुलाकात की। गौरतलब है कि, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री जयशंकर इन दिनों अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ टू प्लस टू वार्ता के लिए अमेरिका में हैं। इसके साथ जयशंकर ने न्यूयॉर्क में भारतीय वाणिज्य दूतावास में डॉ. बीआर अंबेडकर की 131वीं जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अंबेडकर को याद करते हुए उन्होंने कहा कि वे आधुनिक भारत के लिए एक शक्ति थे।
Published

और पढ़ें