ताजा पोस्ट

ऑनलाइन फ्रॉड के बाद पैसे हुए वापस

ByNI Desk,
Share
ऑनलाइन फ्रॉड के बाद पैसे हुए वापस
जालौन। उत्तर प्रदेश में जालौन जनपद की साइबर क्राइम टीम को ऑनलाइन धोखाधड़ी मामले को सुलझाने में बड़ी सफलता मिली है। इस टीम के प्रयासों से जिले के लगभग 15 खाताधारकों के बैंक खातों से ऑनलाइन फ्रॉड करके निकले गये पैसों को खातों में वापस ले लिया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने गुरूवार को बताया कि जनपद के रंजीत पुत्र राजाराम निवासी उरई कुसुम पुत्री श्यामाचरण निवासी कस्बा और थाना कुठौंद सहित 14 पीड़ित खाताधारकों ने संबंधित थानों की पुलिस को अवगत करवाया था कि उनके खाते से ऑनलाइन फ्रॉड करके जमा धनराशि निकाल ली गई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जनपद में एक साइबर क्राइम टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया है तथा इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए टीम के सदस्यों को जिम्मेदारी भी सौंपी गई है । काफी मशक्कत के बाद टीम ने जांच करके बैंक खातों से निकाली गयी धनराशि चार लाख 59 हजार 534 को पीड़ितों के बैंक खातों में वापस लाने में सफलता हासिल की है। एक सवाल के जवाब में पुलिस अधीक्षक जालौन ने बताया कि ऑनलाइन फ्रॉड करके बैंक खातों से धन निकालने वाले अपराधी दूसरे राज्यों के हैं इसलिए प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पैसा निकालने वालों के खिलाफ पीड़ितों से प्राप्त शिकायत पर संबंधित कोतवाली थाना में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जिसकी विवेचना जारी है । प्रदेश के उच्च अधिकारियों से मिलकर कानूनी कार्रवाई कर जनपद पुलिस अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास करेगी साथ् ही ऐसे अपराधियों को जेल भेजने का भी प्रयास किया जाएगा।
Published

और पढ़ें