
नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय का पदभार संभाल लिया।
जावड़ेकर सुबह उद्योग भवन पहुंचे और भारी उद्याेग एवं सार्वजनिक मंत्रालय का पदभार ग्रहण किया।
भारी उद्याेग सचिव आशा राम सिहाग और सार्वजनिक उपक्रम सचिव शैलेष ने श्री जावड़ेकर का स्वागत किया।
इस अवसर पर दोनों विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें :- उप्र : बीजेपी में शामिल हुए एमएलसी उमेश द्विवेदी
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कल शाम जावड़ेकर को भारी उद्योग एवं सार्वजनिक मंत्रालय का अतिरिक्त पदभार सौंपा था।
जावड़ेकर इसके अलावा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय का कार्यभार भी देख रहे हैं।
शिवसेना के अरविंद सावंत के केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के कारण यह पद रिक्त हुआ था।