ताजा पोस्ट

भाजपा पर जयंत का हमला

ByNI Desk,
Share
भाजपा पर जयंत का हमला
हापुड़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने शनिवार को लगातार दूसरे साझा कार्यक्रम किया और भाजपा पर निशाना साधा। एक दिन पहले शुक्रवार को दोनों नेताओं ने मुजफ्फरनगर में साझा प्रेस कांफ्रेंस की थी। उसके अगले दिन शनिवार को गाजियाबाद में कार्यक्रम करके अखिलेश यादव और जयंत चौधरी हापुड़ पहुंचे, जहां दोनों ने गठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन यात्रा की और फिर प्रेस कांफ्रेंस भी की। Jayant chudhary target bjp शनिवार को जयंत चौधरी ने एक निजी टेलीविजन चैनल से बात करते हुए भाजपा पर तीखा हमला किया और कहा कि भाजपा के दिल में किसानों के लिए कोई जगह नहीं है। जयंत ने अमित शाह की ओर से दिए गए न्योते को फिर से खारिज करते हुए कहा- भाजपा के दिल में मेरे और किसानों के लिए कोई जगह नहीं है। अमित शाह के बयान पर जयंत ने कहा- जो लोग हमारे साथ और भाजपा के खिलाफ हैं, उन्हें वे लोग बरगलाना चाहते हैं। वे उन्हें संदेश देना चाहते हैं कि इनका वोटर हमारे साथ हैं। जयंत ने कहा- वे यह मैसेज देना चाहते हैं कि आरएलडी को वोट देकर अपना वोट खराब ना करें। यह उनकी चुनावी रणनीति का हिस्सा है। उनके दिल में ना मेरे लिए और ना ही जिनकी मैं वकालत करता या जिनके लिए लड़ता आया हूं उन किसानों के लिए कोई जगह है। उन्होंने कहा- भाजपा हमें मुगल, औरंगजेब और जिन्ना जैसी बातों में उलझाकर रखना चाहती है, ताकि मूल समस्याओं की तरफ हमारा ध्यान ही ना जाए। भाजपा की हिंदू मुस्लिम राजनीति पर जयंत चौधरी ने कहा कि उन्हें केवल एक ही बॉल डालनी आती है, लेकिन अब पिच बदल चुकी है। Read also महिला फुटबाल के अपराधियों को सजा कौन देगा? हापुड़ में अखिलेश यादव और जयंत चौधरी ने गठबंधन की जीत का दावा किया। अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसानों के हित की बात करती है, लेकिन किसानों को सबसे अधिक दर्द भाजपा ने ही दिया है। किसानों ने ही भाजपा को झुकाया है, जिसके कारण भाजपा को तीनों काले कृषि कानून को वापस लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ ही नौजवान भी बदलाव चाहता है। नौजवानों को भी जमकर ठगा गया है। अखिलेश यादव ने भाजपा पर तंज करते हुए कहा- जब कोई पहलवान हारने लगता है तो हाथ-पैर फड़फड़ाता है, कभी काटता है, खरोंचता है या गला घोंटता है। यही तो बीजेपी कर रही है।
Published

और पढ़ें