
नई दिल्ली | JEE Main 2021: जेईई मेन 2021 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जेईई मेन परीक्षा 2021 के चौथे चरण में तारीखों को लेकर फेरबदल किया है। केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार को घोषणा करते हुए कहा कि, जेईई मेन चौथे चरण की इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन स्थगित कर दी गई है, अब यह परीक्षा 26 अगस्त से 2 सितंबर, 2021 के बीच होगी।
परीक्षाओं में बढ़ाया गया गैप
जेईई मेन 2021 के तीसरे चरण (JEE Main 2021 Session 3) और चौथे चरण (JEE Main 2021 Session 4) की परीक्षा के बीच चार सप्ताह का गैप कर दिया गया है। अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करते हुए यह फैसला किया गया है। अब जेईई मेन के चौथे चरण की परीक्षा 26, 27 और 31 अगस्त या एक व 2 सितंबर को कराई जा सकती है।
National Testing Agency has been advised to provide a gap of 4 weeks between session 3 & session 4 of the JEE(Main) 2021 Exam. The JEE (Main) 2021 session 4 will now be held on 26th, 27th & 31st August, and on 1st and 2nd September 2021: Education Minister Dharmendra Pradhan pic.twitter.com/Ze8cTfkejL
— ANI (@ANI) July 15, 2021
ये भी पढ़ें:- Delhi में स्कूल खोले जाने को लेकर सीएम Arvind kejriwal का बड़ा फैसला, जानें क्या कहा…
पहले 27 जुलाई से 2 अगस्त थी आयोजित
इससे पहले जेईई मेन 2021 की चौथे चरण की परीक्षा 27 जुलाई से 2 अगस्त तक आयोजित होनी थी। जबकि जेईई मेन के तीसरे चरण की परीक्षा 20 से 25 जुलाई के बीच होनी थी। दोनों परीक्षाओं के बीच मात्र एक दिन का ही गैप था। ऐसे में अभ्यर्थियों का कहना था कि दोनों चरणों के बीच के गैप को बढ़ाया जाये, ताकि उन्हें तैयारी का अवसर तो मिल सके। अभ्यर्थियों की मांगों पर विचार करते हुए शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह घोषणा की है।
ये भी पढ़ें:- पुडुचेरी में एक साथ 20 बच्चे Corona Positive होने के बाद अस्पताल में भर्ती, मचा हड़कंप
ये भी पढ़ें:- whatsapp पर अब without internet करिए chatting,कंपनी ला रही है Multi Device फीचर