ताजा पोस्ट

झारखंड: नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर किया धमाका, सुरक्षा के चलते कई ट्रेनों के बदले मार्ग

ByNI Desk,
Share
झारखंड: नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर किया धमाका, सुरक्षा के चलते कई ट्रेनों के बदले मार्ग
गिरिडीह | Naxalites Blast Railway Track: झारखंड में नक्सलियों ने रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट कर दिया है। जिसके कारण रेलवे को कई ट्रेनों के रूट बदलने पड़े। जिससे रेल यात्रिकों को काफी परे शानी का सामना करना पड़ा है। सूचना के अनुसार, राज्य में देर रात नक्सलियों ने उत्पात मचाते हुए गिरिडीह जिले में रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट कर दिया। ये भी बढ़ें:-  रेलवे परीक्षा के विरोध की आंच बनी चिंगारी, यूपी में 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, बिहार में ट्रेन आग के हवाल हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों के संचालन बंद Naxalites Blast Railway Track:  जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने धनबाद रेलवे डिवीजन के पास चिचाकी और कर्माबाद रेलवे स्टेशन में तेज धमाका हुआ। जिसके कारण कारण हावड़ा-गया-दिल्ली रेल मार्ग पर ट्रेनों के संचालन बंद करना पड़ा। ब्लास्ट के बाद रेलवे की ओर से एहतियातन इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है। हालांकि, ये भी जानकारी सामने आई है कि ब्लास्ट से रेलवे ट्रैक को कोई खास नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर कई ट्रेनों का संचालन इस रुट से न करते हुए उनका रूट बदला गया है। जबकि, गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-डेहरी ऑन सोन एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। ये भी बढ़ें:- ओमिक्राॅन से मुकाबले के लिए खास बूस्टर डोज, वायरस को करेगा टारगेट इन ट्रेनों के बदले गए मार्ग - 03546 गया-आसनसोल पैसेंजर, - 03553 आसनसोल-वाराणसी पैसेंजर, - 22824 नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, - 12314 नई दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस, - 12302 नई दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस, - 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, - 12941 भावनगर टर्मिनस-आसनसोल जंक्शन एक्सप्रेस, - 13306 डेहरी आन सोन-धनबाद एक्सप्रेस ये भी पढ़ें:- देश में फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, एक दिन में 573 मरीजों की मौत, मिले 2.86 लाख पार नए पाॅजिटिव
Published

और पढ़ें