नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में हुई हिंसा के मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को यहां इसकी जानकारी दी।
प्रशासन ने कहा कि यह समिति विश्वविद्यालय परिसर में पांच जनवरी को हुई हिंसा के सभी पहलुओं को देखेगी।
इस बीच जेएनयू के छात्र डीन उमेश ए कदम ने सभी छात्रावासों के वार्डनों को लिखे एक पत्र में कहा कि किसी भी छात्रावास के किसी भी कमरे में रह रहे अनधिकृत व्यक्ति की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी जानी चाहिए।
पत्र में विश्वविद्यालय प्रशासनिक व्यवस्था के प्रावधानों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि जल्दी से जल्दी छात्रावासों की सुरक्षा जांच की जानी चाहिए। यदि किसी कमरे में कोई अनधिकृत व्यक्ति या छात्र पाया जाता है तो जिस छात्र के नाम से आवंटित कमरा है उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू की जानी चाहिए। पत्र में स्थानीय पुलिस के निर्देशों का भी उल्लेख किया गया है।