ताजा पोस्ट

सीनेट में बाइडेन की पार्टी का बहुमत

ByNI Desk,
Share
सीनेट में बाइडेन की पार्टी का बहुमत
वाशिंगटन। अमेरिका में होने वाले मिड टर्म इलेक्शन का पारंपरिक ट्रेंड बदल गया है। आमतौर पर मिड टर्म चुनाव में सत्तारूढ़ दल की हार होती है लेकिन इस बार राष्ट्रपति जो बाइडेन की पार्टी ने सारे ट्रेंड और अनुमानों को धराशायी कर दिया है। दुनिया के सबसे शक्तिशाली उच्च सदन सीनेट में डेमोक्रेटिकट पार्टी को फिर बहुमत मिल गया है। निचले सदन यानी प्रतिनिधि सभा में भी डेमोक्रेट और रिपब्लिकन पार्टी के बीच कांटे का मुकाबला है। अभी डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी आगे चल रही है लेकिन उसने 218 सीट के बहुमत का आंकड़ा नहीं हासिल किया है। बहरहाल, अमेरिकी मिड टर्म इलेक्शन में डेमोक्रेटिक पार्टी ने सीनेट में 50 सीटें जीत ली हैं। अब अमेरिकी संसद के उच्च सदन में डेमोक्रेट्स का कंट्रोल होगा। सौ सीटों की सीनेट में बहुमत का आंकड़ा 51 सीट का है। लेकिन 50-50 सीट पर बराबरी की स्थिति होने पर उप राष्ट्रपति कमला हैरिस टाई ब्रेकर होंगी। हालांकि अभी एक जॉर्जिया सीट के नतीजे नहीं आए हैं। वहां किसी उम्मीदवार को 50 फीसदी वोट नहीं मिले तो छह दिसंबर को फिर से मतदान होगा। इस बीच सीनेट में मिली जीत को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा- मुकाबला कड़ा था। लेकिन मैं इस बात से बिल्कुल हैरान नहीं हूं कि जीत हमारी हुई। मुझे बहुत खुशी है। अमेरिकी संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के लिए भी कांटे का मुकाबला है और 434 सदस्यों के सदन में रिपब्लिकन को 211 और डेमोक्रेट्स को 204 सीटें मिली हैं। बाकी सीटों पर गिनती पूरी नहीं हुई है। आमतौर पर मिड टर्म चुनाव में पार्टियां बहुमत गंवा देती हैं। इस बीच मिड टर्म चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के अच्छा प्रदर्शन नहीं करने की वजह से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव लड़ने की घोषणा अटक सकती है। सिओक्स सिटी में एक रैली में ट्रंप ने कहा था कि वे 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में उतरने का मन बना रहे हैं। उन्होंने कहा- देश को सुरक्षित बनाने के लिए, मैं दोबारा चुनाव में खड़ा हो सकता हूं। मैं बस इतना कहना चाहूंगा कि आप सब तैयार हो जाएं। हालांकि मिड टर्म चुनाव में उनकी पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है और उन्होंने जिन लोगों को अपना समर्थन देकर चुनाव में उतारा था, उनमें से ज्यादातर हार गए हैं।
Published

और पढ़ें