नई दिल्ली | Kamal Haasan Corona Positive: बाॅलीवुड और साउथ इंडियन एक्टर और पॉलिटीशियन कमल हासन (Kamal Haasan) भी कोरोना वायरस से नहीं बच पाए हैं और उसकी चपेट में आने से पॉजिटिव पाए गए हैं। कमल हासन कोरोना से संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में आईसोलेट हैं। एक्टर के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिलते ही उनके फैंस में खलबली मच गई हैं और फैंस लगातार उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।
लौटे थे अमेरिका से
Kamal Haasan Corona Positive: खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कमल हासन ने ट्विटर के जरिए अपने फैन्स को बताया है कि, हाल ही में वह अमेरिका से लौटे थे, जिसके बाद उन्हें मामूली सर्दी और खांसी हो रही थी। ऐसे में आशंकित होने पर उन्होंने कोविड टेस्ट कराया जिसमें वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कमल हासन के ट्वीट पर उनके फैंस भी लगातार उनके जल्द से जल्द ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। आपको बता दें कमल हासन को मनोरंजन जगत में उनके असीम योगदान और उपलब्धियों के लिए पद्मश्री से भी नवाजा गया है।
ये भी पढ़ें:- मैच की आखिरी गेंद बनी बांग्लादेश की जीत की दुश्मन, पाकिस्तान ने तीसरे टी20 में 5 विकेट से हराया
एक्टर ने कहा- महामारी अभी खत्म नहीं हुई
कमल हासन का इलाज चेन्नई के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने देश के सभी लोगों से अपना ख्याल रखने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें:- कपिल शर्मा ने अपने सुपरफैन के लिए किया यह खास इशारा, इंटरनेट पर जीत हासिल की!