भोपाल। मध्यप्रदेश में सरकार को अस्थिर करने के प्रयासों के चलते गर्मायी राजनीति के बीच वन मंत्री उमंग सिंघार का ट्वीट चर्चा में आ गया, जिसमें उन्होंने परोक्ष रुप से राज्य के एक बड़े नेता पर निशाना साधा है।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले सिंघार ने ट्वीट में लिखा है ‘माननीय कमलनाथ जी की सरकार पूर्ण रूप से सुरक्षित है। यह राज्यसभा में जाने की लड़ाई है, बाकी आप सब समझदार हैं।’
इस ट्वीट के साथ उन्होंने मजाक संबंधी तीन संकेत भी पोस्ट किए हैं। आदिवासी नेता सिंघार कुछ माह पहले उस समय चर्चाओं में आए थे, जब उन्होंने वरिष्ठ पार्टी नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी की थी। यह मामला काफी तूल पकड़ा था और फिर यह पार्टी की अनुशासन समिति में भी गया था।