sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

कमलनाथ बोले- एक्टिंग करने में माहिर हैं शिवराज, फिल्म इंडस्ट्री में भर्ती हो जाना चाहिए

कमलनाथ बोले- एक्टिंग करने में माहिर हैं शिवराज, फिल्म इंडस्ट्री में भर्ती हो जाना चाहिए

भोपाल | Kamal Nath Attack CM Shivraj Singh: मध्य प्रदेश पूर्व सीएम और कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने एक बार फिर से शिवराज सिंह सरकार पर प्रहार किया है। अब तो कमलनाथ ने मंच पर से पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा को चेतावनी देते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan)  निशाना साधते हुए कहा कि हमारे 15 महीने का हिसाब मांगने वाले 90 माह का हिसाब नहीं दे पा रहे हैं।

भाजपा की ’विकास यात्रा’ नहीं, ’विनाश यात्रा’
Kamal Nath Attack CM Shivraj Singh:  पूर्व सीएम कमलनाथ यहीं चुप नहीं रहे। उन्होंने भाजरतीय जनता पार्टी की ’विकास यात्रा’ को ’विनाश यात्रा’ बताया। कमलनाथ ने प्रहार करते हुए कहा कि, बीजेपी के पास अब कार्यकर्ता नहीं बचे हैं, इसलिए सरकारी अधिकारियों को लेकर यात्रा निकाली जा रही है।

बोले- एक्टिंग करने में माहिर हैं शिवराज
Kamal Nath Attack CM Shivraj Singh:  उन्होंने कहा कि, सीएम शिवराज ने प्रदेश को महंगाई और बेरोजगारी दी है। शिवराज सिंह चौहान बोलते अच्छा हैं और वह कलाकारी भी करते हैं। इसलिए उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में भर्ती हो जाना चाहिए। शिवराज सिंह अभिनय ही करना चाहिए क्योंकि वह एक्टिंग करने में माहिर हैं। कमलनाथ ने अजयगढ़ में आमसभा के मंच से कलेक्टर को चेतावनी दी और कहा, “तुम गिनती गिन लो, कितने महीने रहोगे। कमलनाथ की चक्की देर से पर बहुत बारीक पीसती है।

मैं अपना हिसाब दूंगा और आप अपना दीजिए
Kamal Nath Attack CM Shivraj Singh:  कांग्रेस नेता कमलनाथ ने एमपी सीएम शिवराज सिंह चौहान को ललकारते हुए कहा कि, मंच पर खड़े हो जाइए। मैं अपना हिसाब देता हूं और आप अपना हिसाब दीजिए। दरअसल, सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पन्ना के अजयगढ़ पहुंचे थे। बागेश्वरधाम सरकार के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मुलाकात करने के बाद कमलनाथ यहां आए थे। जिसके बाद कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें