कंझावला केस में सीएम केजरीवाल ने मृतका की मां से की बात, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

कंझावला केस में सीएम केजरीवाल ने मृतका की मां से की बात, 10 लाख मुआवजे का ऐलान

नई दिल्ली | Kanjhawala Delhi Accident: दिल्ली के कंझावला में हुई युवती के साथ खौफनाक घटना के बाद आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीड़िता की मां से फोन पर बात की है। साथ ही सीएम केजरीवाल ने पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है। वहीं दूसरी ओर, कंझावला मामला की पीड़िता का पार्थिव शरीर आज पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवार को सौंप दिया गया है। जिसे बाद परिवार मृतका का अंतिम संस्कार करने की तैयारी में हैं।

ये भी पढ़ें:- पीड़िता से ‘नहीं हुआ कोई दुष्कर्म’

Kanjhawala Delhi Accident: कंझावला मामले को लेकर दिल्ली की सियासत गरमाने के बाद मंगलवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस पूरे केस को हैंडल करने के लिए एक बड़ा वकील करने का आश्वासन दिया है और मृतक लड़की की मां का पूरा इलाज करवाने का भी ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें:- महानिदेशक गेरा ने (रीपा) परिसर का किया निरीक्षण

कंझावला मामले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, पीड़िता की माँ से बात हुई है। बेटी को न्याय दिलवायेंगे। सरकार पीड़िता के परिवार के साथ है। भविष्य में भी कोई ज़रूरत हुई तो हम पूरा करेंगे।

Arvind Kejriwal
Twitter – Arvind Kejriwal

ये भी पढ़ें:- राजस्थान में महिला सशक्तिकरण का इतिहास

कहां तक पहुंची पुलिस की कार्रवाई?
Kanjhawala Delhi Accident: कंझावला मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने अब तक घटना के समय कार में सवार 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि स्कूटी से गिरने के बाद युवती के कपड़े कार के पहिए में फंस गए थे। लेकिन कार सवारों ने कार नहीं रोकी और उसे सुल्तानपुरी से कंझावला तक करीब 12 किमी तक घसीटते ले गए।

ये भी पढ़ें:- बिहार में आ गया ‘जंगलराज’ : नड्डा

क्या कहती है मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट?
Kanjhawala Delhi Accident: इस मामले में मृतका लड़की की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी सामने आ गई है। जानकारी के अनुसार, मृतक युवती का पोस्टमॉर्टम मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का अस्थाई कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में चोटें और रक्तस्राव बताया गया है।

ये भी पढ़ें:- भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें