ताजा पोस्ट

कानपुर के कारोबारी को मिल सकती है राहत

ByNI Desk,
Share
कानपुर के कारोबारी को मिल सकती है राहत
नई दिल्ली। कानपुर के इत्र और गुटखा कारोबारी को दो सौ करोड़ रुपए नकद रखने के मामले में बड़ी राहत मिल सकती है। पिछले दिनों इत्र और गुटखा कारोबारी पीयूष जैन के घर से करीब दो सौ करोड़ रुपए नकद और 60 किलो से ज्यादा सोना बरामद हुआ था। भाजपा ने कारोबारी को सपा का करीबी बताया था तो सपा का कहना था कि इस बार गलती से भाजपा के करीबी कारोबारी के यहां ही छापा पड़ गया है। जिस तरह से कारोबारी को राहत देने के प्रयास हो रहे हैं, उससे सचमुच सवाल खड़े हो रहे हैं। डायरेक्टरेट जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस यानी डीजीजीआई की अहमदाबाद टीम ने कानपुर में पीयूष जैन के घर से जो 177.45 करोड़ रुपए नकद बरामद किए थे, अब इस रकम को टीम ने कारोबारी का टर्नओवर मान लिया है। इसका मतलब है कि कारोबारी के ऊपर ज्यादा से ज्यादा जीएसटी चोरी का मामला बनेगा। बताया जा रहा है कि विभाग ने 35 करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी का मामला बनाया है। पीयूष जैन को जुर्माने के साथ 52 करोड़ रुपए जमा करने होंगे, जिसके लिए उनका परिवार तैयार हो गए है और खाते से रकम निकालने की अनुमति भी दे दी है। Read also कांग्रेस के सीएम दावेदार कौन? हालांकि डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस ने 64 किलो सोना रखने के मामले में पीयूष जैन को हिरासत में लेकर पूछताछ करने का फैसला किया है। अभी तक इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की एंट्री नहीं हुई है। बहरहाल, डीजीजीआई ने अदालत में दस्तावेज पेश किए हैंऔर कहा है कि पीयूष जैन ने कारोबार में गैरकानूनी ढंग से नकदी के इस्तेमाल और टैक्स बचाने की नीयत से इनवॉइस का गलत इस्तेमाल किया है। माना जा रहा है कि 52 करोड़ रुपए का जुर्माना भर कर उन्हें जमानत मिल सकती है। वकीलों का मानना है कि डीजीजीआई की रिपोर्ट के बाद आयकर विभाग भी कार्रवाई नहीं कर पाएगा।
Published

और पढ़ें