ताजा पोस्ट

President RamNath Kovind UP Visit : राष्ट्रपति के कारवां के कारण 45 मिनट तक जाम में फंसी रही महिला, मौत के बाद ट्रैफिक डीएसपी ने भी मांगी माफी

Share
President RamNath Kovind UP Visit : राष्ट्रपति के कारवां के कारण 45 मिनट तक जाम में फंसी रही महिला, मौत के बाद ट्रैफिक डीएसपी ने भी मांगी माफी
कानपुर | President' RamNath Kovind UP Visit : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. राष्ट्रपति का गौरव सुर्खियों में रहा क्योंकि 15 सालों के बाद राष्ट्रपति ने ट्रेन यात्रा की है. लेकिन ताजा मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से हो जहां ट्रैफिक जाम में फंसने के कारण एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन राष्ट्रपति के कारवां के चलते गाड़ियों को रोक दिया गया था. यहीं कारण है कि काफी देर तक जाम में फंसे होने के कारण महिला की तबीयत बिगड़ती चली गई. बाद में जब महिला को अस्पताल ले जाया गया तब डॉक्टरों ने महिला को नेता घोषित कर दिया. इस पूरी घटना पर कानपुर के पुलिस कमिश्नर असीम अरुण में माफी मांगी है. इसके साथ ही कहा है कि अगर किसी पुलिसकर्मी की इसमें लापरवाही का पता चला तो जरूर एक्शन लिया जाएगा.     [caption id="attachment_161792" align="alignnone" width="500"]President' RamNath Kovind UP Visit : File Photo[/caption]

45 मिनट तक जाम में फंसी रही थी

President' RamNath Kovind UP Visit : जाम में फंसने से अपनी जान गवाने वाली महिला का नाम वंदना मिश्रा बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार जब वंदना को आकस्मिक स्थिति में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, उसी समय राष्ट्रपति का कारवां वहां से गुजरने वाला था. परिजनों के लाख मनाने के बाद भी पुलिस कर्मी रास्ता खोलने को तैयार नहीं थे. पुलिस कर्मियों का कहना था कि यदि ऐसा किया तो उनकी नौकरी चली जाएगी. बताया जा रहा है कि 45 मिनट तक जाम में फंसने के बाद जब उसे अस्पताल ले जाया गया तो उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. परिजनों का कहना है कि लाख मिन्नतें करने के बाद भी गोविंदपुरी ब्रिज पर तैनात पुलिसकर्मी मदद के लिए तैयार नहीं हुए. इसे भी पढ़ें-  UP Election 2022 Battle : BJP ने खेला ‘दलित कार्ड’, 25 फीट ऊंची प्रतिमा के साथ बनेगा ‘डॉ भीमराव अम्बेडकर’ का स्मारक [caption id="attachment_161789" align="alignnone" width="500"]President' RamNath Kovind UP Visit : File Photo [/caption]

ट्रैफिक डीएसपी ने भी जताया खेद 

ट्रैफिक डीएसपी ने भी इस मामले में खेद जताया है. उन्होंने कहा कि जो भी हुआ वो बहुत दुखद है, लेकिन राष्ट्रपति के लिए कुछ प्रोटोकोल होता है जिसे सब को फॉलो करना पड़ता है. हालांकि उन्होंने कहा कि मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं . यदि जांच में किसी पुलिसकर्मी की गलती पाई गई तो जरूर कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि राष्ट्रपति का या उत्तर प्रदेश का दौरा पहले से ही उनकी रेल यात्रा के लिए सुर्खियों में है. राष्ट्रपति आज अपने पैतृक गांव जाने वाले हैं जहां वह अपने परिजनों और मित्रों से मुलाकात करेंगे. इसे भी पढ़ें- Maharastra BJP Protest For OBC Reservation : आरक्षण की मांग के लिए BJP ने किया प्रदर्शन, EX CM फडणवीस को किया गया गिरफ्तार
Published

और पढ़ें