बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को कर्नाटक के चुनावी मैदान में उतरे। उन्होंने दिन में तीन चुनावी रैलियां कीं और शाम में बेंगलुरू में एक बड़ा रोड शो किया। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री मोदी चुनाव प्रचार के लिए खासतौर से बनाए गए ट्रक पर सवार थे। इससे पहले वे बीदर पहुंचे थे। उन्होंने तीन चुनावी सभाएं की हैं। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान को मुद्दा बनाया। खड़गे ने उनको ‘जहरीला सांप’ कहा था, जिसे लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने उनको 91 बार गाली दी है। हालांकि बाद में खड़गे ने अपने बयान पर सफाई भी दी थी और खेद भी जताया था।
बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले सुबह 11 बजे हुमनाबाद में जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद विजयपुरा पहुंचा, जहां उन्होंने दूसरी जनसभा को संबोधित किया। प्रधानमंत्री की तीसरी चुनावी रैली तीन बजे के करीब बेलागावी के कुडाची में हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री बेंगलुरू पहुंचे, जहां उन्होंने पांच किलोमीटर से लंबा रोड शो किया।
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी चुनावी सभा में कहा- मुझे कांग्रेस के लोगों ने 91 बार गालियां दीं। गालियों के शब्दकोष में टाइम खराब करने के बजाय अगर कांग्रेस ने इतनी मेहनत गुड गवर्नेंस में की होती तो इनकी इतनी दयनीय स्थिति नहीं होती। गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 27 अप्रैल को कलबुर्गी में एक चुनावी सभा के दौरान प्रधानमंत्री को जहरीले सांप की तरह बताया था। उन्होंने कहा था- आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन अगर उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। हालांकि, विवाद बढ़ने के बाद खड़गे ने माफी मांग ली थी।
बहरहाल, प्रधानमंत्री ने शनिवार को कर्नाटक के लोगों से वोट की अपील करते हुए कहा- कर्नाटक को देश का नंबर एक राज्य बनाने के लिए यहां डबल इंजन सरकार का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा- कांग्रेस की सरकार में हर साल 30 हजार करोड़ रुपए के आसपास विदेशी निवेश कर्नाटक में आता था, जबकि बीजेपी की सरकार में अब हर साल करीब 90 हजार करोड़ रुपए का विदेशी निवेश कर्नाटक में आ रहा है। मोदी ने कहा कि कर्नाटक के लोगों ने विकास का जो सपना देखा है उसे पूरा करने का बीड़ा भाजपा ने उठाया है।