बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से दिए बयान पर विवाद जारी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इस बयान पर जवाब दिया तो भाजपा के एक विधायक ने सोनिया गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया। अमित शाह ने कहा कि इस तरह के जितने बयान प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर दिए जाएंगे उतना ही कमल खिलेगा। दूसरी ओर भाजपा के एक विधायक ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को विषकन्या कहा और चीन, पाकिस्तान का एजेंड बताया।
बहरहाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कर्नाटक के धारवाड़, शिराहट्टी और हंगल में जनसभा को संबोधित किया। धारवाड़ में उन्होंने भाषण की शुरुआत कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप बताए जाने वाले बयान से की।शाह ने कहा- कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे मोदी जी की तुलना काले सांप से करते हैं। कभी ये कांग्रेस वाले कहते हैं कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी। कभी सोनिया गांधी मोदी जी को मौत का सौदागर कहती हैं। कांग्रेस वालों की मति मारी गई है। मोदी जी को आप जितनी गाली दोगे, कमल उतना खिलेगा
दूसरी ओर कर्नाटक के भाजपा विधायक बासनगौड़ा ने शुक्रवार को सोनिया गांधी को विषकन्या कह दिया और उन्हें चीन और पाकिस्तान का एजेंट बताया। उन्होंने यह बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की जहरीले सांप वाली टिप्पणी पर दिया है।बासनगौड़ा ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- अब खड़गे पीएम की तुलना कोबरा सांप से कर रहे हैं और कह रहे हैं कि वे जहर उगलेंगे, लेकिन जिस पार्टी में आप नाच रहे हैं, क्या सोनिया गांधी विषकन्या हैं?