मैसुरू। कांग्रेस के ऊपर 91 बार अपमान करने के आरोप लगाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेहरू गांधी परिवार पर बड़ा हमला किया है। कर्नाटक में अपने चुनाव प्रचार के दूसरे दिन रविवार को उन्होंने नेहरू गांधी परिवार को ‘शाही परिवार’ बताते हुए भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिना किसी का नाम लिए कहा कि कांग्रेस का शाही परिवार जमानत पर बाहर है और भ्रष्टाचार पर उपदेश दे रहा है। गौरतलब है कि सोनिया और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में जमानत लेनी पड़ी है तो राहुल मानहानि मामले में भी जमानत पर हैं।
बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने लगातार दो दिन, शनिवार और रविवार को कर्नाटक में अपनी पार्टी के लिए प्रचार किया। शनिवार को उन्होंने बीदर, विजयपुरा और बेलगावी में जनसभाएं की थीं और उसके बाद बेंगलुरू में रोड शो किया था। रविवार को उन्होंने कोलार से चुनाव प्रचार की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने रामनगर जिले के चन्नापटना और बेलुर में रैली की। इसके बाद शाम में उन्होंने मैसुरू में रोड शो किया।
प्रधानमंत्री ने रविवार को अपनी सभाओं में कांग्रेस और जेडीएस दोनों पर हमला बोला। उन्होंने दोनों को परिवारवादी और भ्रष्टाचार बढ़ाने वाली पार्टी बताया। मोदी ने कर्नाटक के लोगों से कहा कि जेडीएस को दिया गया एक एक वोट कांग्रेस के खाते में जाएगा। उन्होंने कांग्रेस को निशाना बनाते हुए कहा- कर्नाटक कांग्रेस के नेता 24 घंटे दिल्ली में बैठे एक परिवार की परिक्रमा करते हैं। उन्हें हर एक फैसले के लिए दिल्ली वाले परिवार से ग्रीन सिग्नल लेना पड़ता है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस को लेकर उन्होंने कहा- जेडीएस एक ही परिवार की प्राइवेट लिमिटेड पार्टी है। इनका पूरा समय अपने परिवार के लोगों के कल्याण में ही बीतता है
मोदी ने शनिवार को मल्लिकार्जुन खड़गे के एक भाषण का हवाला देते हुए अपनी सभा में कहा था कि कांग्रेस ने उनका 91 बार अपमान किया है। लेकिन दूसरे दिन रविवार को उन्होंने खड़गे के बयान पर दूसरी तरह से प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के सांप वाले बयान पर मोदी ने कहा- वे मेरी तुलना सांप से कर रहे हैं। उन्हें पता होना चाहिए सांप भगवान शिव के गले की शोभा है और मेरे लिए कर्नाटक और देश की जनता भगवान शिव के समान है।
कांग्रेस के वादों पक सवाल उठाते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- उनके पास रिवर्स गियर की नीति है। कांग्रेस की वारंटी खत्म हो चुकी है इसलिए उनकी हर गारंटी झूठ होगी। मोदी ने कहा- हिमाचल में उन्होंने गारंटी दी कि पहली कैबिनेट बैठक में वे हर महिला को 15 सौ रुपए देंगे। उन्होंने महिलाओं को धोखा दिया, और महिलाएं अभी भी पैसे का इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा-कांग्रेस एक पुराना इंजन है। उनके कारण विकास रुक गया। कांग्रेस के पास फर्जी गारंटियों का पुलिंदा है। जनता से किया कोई भी वादा आप पूरा नहीं करते।