बेंगलुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लगातार दूसरे दिन कर्नाटक में धुआंधार प्रचार किया और बजरंगबली का नारा लगा कर वोट मांगा। घोषणापत्र में बजरंग दल पर पाबंदी लगाने के कांग्रेस के वादे के बाद मंगलवार से प्रधानमंत्री मोदी कांग्रेस को बजरंगबली का विरोधी बता कर उस पर हमला कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने मूडबिद्री में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए छह बार बजरंगबली के जयकारे लगवाए। पीएम ने भाषण से पहले तीन बार और फिर संबोधन खत्म होने के बाद तीन बार जनता से बजरंगबली की जय-जयकार करवाई।
मोदी ने सभा में कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- जब पोलिंग बूथ में बटन दबाओ तो जय बजरंगबली बोल कर इन्हें सजा दे देना। दरअसल, मंगलवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया था, इसमें बजरंग दल पर पाबंदी लगाने की बात कही थी। इस पर प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को कहा था- श्रीराम के बाद ये बजरंगबली को भी कैद करना चाहते हैं। मोदी ने बुधवार को एक के बाद एक कई रैलियां कीं।
हर सभा में उन्होंने कांग्रेस पर हमला किया। मुल्की की जनसभा में मोदी ने कहा कि कांग्रेस की पूरी राजनीति बांटो और राज करो पर टिकी है। उन्होंने कहा- कांग्रेस शांति और विकास की दुश्मन है, तुष्टीकरण की नीति उसकी पहचान है। प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि अपने भविष्य के लिए उनको भाजपा को वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर कर्नाटक में अस्थिरता रहेगी तो आपका भविष्य भी अस्थिर होगा।
कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि वह दिल्ली में बैठे अपने ‘शाही परिवार’ के लिए कर्नाटक को एटीएम नंबर वन बनाना चाहती है, जबकि भाजपा चाहती है कि कर्नाटक औद्योगिक और कृषि विकास, मत्स्य पालन और पत्तन क्षेत्र में नंबर एक राज्य बने। कर्नाटक के युवाओं को भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो जीवन में पहली बार वोट देने जा रहे हैं, वो कर्नाटक का भविष्य तय करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा- पहली बार वोट देने जाने वाले मेरे बेटे-बेटियों आपको अगर अपना करियर बनाना है, अपने मन का काम करना है तो यह कांग्रेस के रहते संभव नहीं होगा। कर्नाटक में अगर अस्थिरता रही, तो आपका भाग्य भी अस्थिर रहेगा।