nayaindia Bajrang Dal Worker Murder: शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश| नया इंडिया| Bajrang Dal Worker Murder: शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या

Karnataka: शिवमोगा में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या, तनाव को देखते हुए 2 दिन शिक्षण संस्थान बंद, धारा 144 लगाई

शिवमोगा | Bajrang Dal Worker Murder: कर्नाटक के शिवमोगा जिले में बजरंग दल कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या करने की खबर सामने आई है। जिसके बाद जिले में भारी तनाव को देखते हुए धारा 144 (section 144) लगा दी गई है और स्कूल-काॅलेजों को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार रविवार देर रात शिवमोगा जिले में 26 साल के बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद महौल तनाव पूर्ण हो गया है। जिसके बाद प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़ें:-पंजाब में इस बार केवल 65.50 प्रतिशत मतदान, 2017 से भी कम रहा प्रतिशत, लेकिन इन सीटों पर रिकाॅर्ड मतदान

4-5 युवकों के समूह ने गोदा चाकू से
Bajrang Dal Worker Murder:  पुलिस के अनुसार ये शिवमोगा में रविवार ये घटना रात के 9 बजे घटित होना बताया जा रहा है। पुलिस शुरुआती जांच में इस हत्या को हिजाब विवाद से जोड़कर देख रही है। मारे गए युवक का नाम हर्षा बताया जा रहा है जिसने हाल ही में अपने फेसबुक पर हिजाब के खिलाफ एक पोस्ट शेयर की थी। इस घटना पर कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र का कहना है कि, 4-5 युवकों के समूह ने एक 26 साल के युवक की हत्या कर दी। मुझे नहीं पता कि इस हत्या के पीछे किसी संगठन का हाथ है। ऐसे में शिवमोगा में कानून-व्यवस्था नियंत्रण में रखने के लिए एहतियात के तौर पर सभी स्कूल और कॉलेज को 2 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:- Ukraine Conflict: राष्ट्रपति पुतिन ने दिया हमले का आदेश, यूक्रेन सीमा की ओर बढ़ने लगे टैंक, अमेरिकी खुफिया एजेंसी का दावा

गौरतलब हैं कि पूरे देश में हिजाब विवाद फैल गया है। राजनीतिक मुद्दा बनने के बाद तो इसकी लपटें और भी भभक गई है। देश के कई राज्यों में शिक्षण संस्थाओं में हिजाब को लेकर विवाद होने के मामले भी सामने आ चुके हैं। कर्नाटक में रविवार को घटी इस घटना को लेकर पुलिस जांच जारी है और जिले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

ये भी पढ़ें:- अशोक स्तंभ को लेकर अफवाहों से भाजपा परेशान

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − sixteen =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
हमले में पीटीआई नेता समेत दस की मौत
हमले में पीटीआई नेता समेत दस की मौत