ताजा पोस्ट

Karnataka के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई अब होंगे राज्य के नए CM, कल ले सकते हैं शपथ

Share
Karnataka के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई अब होंगे राज्य के नए CM, कल ले सकते हैं शपथ
बेंगलुरु | Karnataka New CM Basavaraj Bommai: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मची सियासी हलचल मंगलवार शाम को समाप्त हो गई। अब कर्नाटक के गृहमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे। कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की बैठक में यह अहम फैसला लिया गया है। बसवराज एस बोम्मई कल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। भाजपा की इस बैठक में राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa), केंद्रीय पर्यवेक्षक धर्मेंद्र प्रधान और किशन रेड्डी शामिल हुए। लिंगायत समुदाय से आने वाले बोम्मई को येदियुरप्पा का करीबी माना जाता है। येदियुरप्पा ने भी इस्तीफा सौंपने के बाद भाजपा आलाकमानों को राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर बोम्मई का नाम ही आगे रखा था। बोम्मई को मुख्यमंत्री पद के लिए चुने जाने पर बीएस येडियुरप्पा ने खुशी जताते हुए कहा कि, हमने सर्वसम्मति से बसवराज एस बोम्मई को भाजपा विधायक दल का नेता चुना है। मैं पीएम मोदी को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। पीएम के नेतृत्व में, बोम्मई कड़ी मेहनत करेंगे। गरीबों की समर्थक सरकार होगी Karnataka New CM Basavaraj Bommai: कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की सत्ता हाथ में आने के बाद बोम्मई ने कहा कि, इस समय यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। मैं गरीबों के कल्याण के लिए काम करने का प्रयास करूंगा। यह सरकार जन हितैषी और गरीबों की समर्थक होगी। ये भी पढ़ें:- स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी चेतावनी – तीसरी लहर की दस्तक, 22 जिलों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में बढ़ोत्तरी जनता दल से राजनीति में रखा कदम, भाजपा ने बनाया सीएम अभी तक कर्नाटक सरकार के गृहमंत्री पद पर आसीन बसवराज बोम्मई ने जनता दल से राजनीति की शुरुआत की थी। लेकिन बाद में बोम्मई 2008 में भाजपा में शामिल हो गए थे। बोम्मई के पिता सोमप्पा रायप्पा बोम्मई भी कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। बता दें कि बीएस येदियुरप्पा ने अपने कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के दिन कल सोमवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में फिर टल सकता हैं मंत्रिमंडल में फेरबदल, अगस्त तक करना होगा इंतजार!
Published

और पढ़ें