
बेंगलुरू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता एवं कर्नाटक के पर्यटन मंत्री सीटी रवि ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने के परिप्रेक्ष्य में मंत्रीपद से इस्तीफा दे दिया है।
रवि ने ट्वीट करके कहा कि उन्हाेंने अपना मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा को भेज दिया है। चिक्कमंगलुर निर्वाचन क्षेत्र के प्रतिनिधि रवि ने कहा कि वह नयी दिल्ली जायेंगे और भाजपा की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की कल आयोजित बैठक में हिस्सा लेंगे।