ताजा पोस्ट

Jammu-Kashmir में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, तीन आतंकियों ने बरसाई गोलियां, सुरक्षाबलों ने घेरा इलाका

Share
Jammu-Kashmir में BJP नेता की गोली मारकर हत्या, तीन आतंकियों ने बरसाई गोलियां, सुरक्षाबलों ने घेरा इलाका
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बुधवार को आतंकियों ने भाजपा के नेता (BJP Leader) की गोली मारकर हत्या कर दी. फारिंग में एक महिला के भी घायल होने की खबर सामने आई है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. एक रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात बंदुकधारियों ने त्राल (Tral) में भाजपा नेता राकेश पंडित  (Rakesh Pandit) पर गोलीबारी की, जिससे वह बुरी तर घायल हो गए उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां पर इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. घटना के बाद हमलावरों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. महिला भी घायल जानकारी में सामने आया है कि इस फायरिंग में एक महिला के पैर में भी गोली लगी है. उसे इलाज के लिए पुलवामा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राकेश त्राल में म्युनिसिपल कमेट के चेयरमेन थे. इस घटना पर भाजपा नेताओं के साथ जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भी दुख जताया है. ये भी पढ़ें:- Rajasthan की जनता को मिनी ‘Unlock’ और ‘Coroan’ के नए मामलों में गिरावट से मिली दोहरी राहत! पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जताया दुख जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि, आतंकियों द्वारा भाजपा नेता राकेश पंडित की हत्या की खबर सुनकर हैरान हूं. हिंसा के इन मूर्खतापूर्ण कृत्यों ने जम्मू-कश्मीर को केवल दुख ही पहुंचाया है. परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं और ईश्वर उनकी आत्मा का शांति प्रदान करे. ये भी पढ़ें:- Corona Update: संक्रमण घटा पर खतरा बरकरार, बिहार में एक अजीबोगरीब मामला तीन अज्ञात आतंकियों ने बोला हमला कश्मीर के आईजी ने बताया कि त्राल के म्युनिसिपल काउंसलर राकेश पंडित पर बुधवार की शाम को तीन अज्ञात आतंकियों ने हमला बोल दिया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां ईलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. आई जी ने बताया कि उन्हें 2 पीएसओ और श्रीनगर में सुरक्षित होटल सुविधा दी गई थी. लेकिन वे बिना पीएसओ के ही त्राल गए थे.
Published

और पढ़ें