राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

पहलवानों के समर्थन में जंतर मंतर पहुंचे केजरीवाल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों का समर्थन करने पहुंचे। उन्होंने देश के हर नेता और सामान्य नागरिक से पहलवानों का समर्थन करने की अपील की। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शुक्रवार की रात को भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा के सासंद बृजभूषण शरण सिंह के ऊपर दिल्ली पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए। एक मुकदमा नाबालिग के यौन शोषण मामले में पॉक्सो कानून के तहत दर्ज हुआ है। दूसरा मुकदमा पहलवानों के यौन शोषण का है।

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन शोषण का आरोप लगाते हुए कई पहलवान जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं। धरना शुरू करने के बाद सात पहलवानों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी और बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश देने की  मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ है। लेकिन पहलवानों ने धरना खत्म करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि बृजभूषण की गिरफ्तारी होनी चाहिए।

अलग अलग पार्टियों के नेता जंतर मंतर जाकर पहलवानों का समर्थन कर रहे हैं। इस कड़ी में शनिवार को केजरीवाल वहां पहुंचे और उन्होंने कहा- इन पहलवानों ने हमारे देश का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा मान बढ़ाया है। लेकिन इन्हें फोर्स किया जा रहा है कि वो सप्हात भर से यहां धरने पर बैठे हैं। ऐसा क्यों? क्योंकि एक बड़े राजनेता ने कथित तौर पर हमारे पहलवानों और बहनों के साथ गलत किया है। ये वो पहलवान हैं जिन्होंने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है। मैं आज सभी नागरिकों से कहना चाहता हूं कि जो भी देश से प्यार करता है उन्हें इन पहलवानों के साथ खड़ा होना चाहिए।

दूसरी ओर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण ने अपना बचाव करते हुए कहा- मैं निर्दोष हूं और सभी आरोपों का सामना करूंगा। ये पहलवानों का नहीं बल्कि षडयंत्रकारियों का धरना है। इस मामले की जांच पूरी हो, मुझे सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है। पहलवानों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा- वे कह रहे हैं कि मुझे जेल में होना चाहिए, मैं एक लोकसभा सांसद हूं। मेरा ओहदा विनेश फोगाट के कारण नहीं है, यह लोगों की वजह से है, जिन्होंने मुझे वोट देकर चुना है। आखिरकार एक ही परिवार और एक अखाड़ा ही सिर्फ मेरा विरोध क्यों कर रहा है?

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें