नई दिल्ली। केंद्रीय विद्यालय संगठन भी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री रिलीफ केयर फण्ड को सहयोग प्रदान करेगा।
संगठन ने अपने सभी कर्मचारियों को एक दिन का वेतन इस फण्ड में जमा कराने का निर्देश दिया है। इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 21 लाख रुपये इस फण्ड दे चुका है।
उसके ग्रुप ‘ए’ के कर्मचारियों ने दो दिन और ग्रुप ‘बी’ तथा ग्रुप ‘सी’ के कर्मचारियों ने एक दिन का वेतन इस फण्ड में दिया है।