ताजा पोस्ट

Kerala बन गया Danger Zone! लगातार बढ़ रहे मामले, अब 24 घंटे में 30 हजार 203 नए मामले, 115 मरीजों की मौत

Byदिनेश सैनी,
Share
Kerala बन गया Danger Zone! लगातार बढ़ रहे मामले, अब 24 घंटे में 30 हजार 203 नए मामले, 115 मरीजों की मौत
तिरुवनंतपुरम | Kerala Corona Latest Update: केरल में सोमवार को कम हुए मामलों ने एक बार फिर से डरा दिया है। केरल में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य में हर रोज आ रहे कोरोना का केसों को देखकर डर सताने लगा है कि कहीं केरल से ही तो कोविड 19 की तीसरी लहर की शुरूआत नहीं हो रही। केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 30 हजार 203 नए मामले सामने आए हैं और 115 मरीजों की मौत हो गई है। ऐसे में संक्रमण की दर भी बढ़कर 18.86 प्रतिशत हो गई है। देश में संभावित तीसरी लहर की आशंका के बीच केरल में लगातार इतने मामलों का आना चिंता का विषय बनता जा रहा है। ये भी पढ़ें :- भारत ने Corona Vaccination में तोड़े अब तक के सारे रिकॉर्ड, एक दिन में लगे 1 करोड़ से ज्यादा डोज Corona 3rd Wave Indication Kerala Corona Latest Update: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, केरल में कोरोना के लगातार मिलते केसों के बाद अबतक संक्रमित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 57 हजार 233 हो गई। जबकि इस बीमारी से अबतक कुल 20 हजार 788 मरीजों ने जान गंवा दी है। केरल में बीते दिन कोरोना संक्रमण से 20 हजार 687 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद राज्य में अबतक कोरोना संक्रमण को 38 लाख 17 हजार 4 मरीजों ने मात दे दी है। फिर भी राज्य में 2 लाख 18 हजार 892 मरीजों का इलाज चल रहा है। ये भी पढ़ें :- अमेरिकी सेना की मदद करने वाले को फांसी देने के बाद हेलीकॉप्टर में लटकाकर घुमाया, वीडियो देखकर कांप जाएगा दिल Corona Pandemic India मलाप्पुरम जिले में कोरोना विस्फोट केरल में लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने पूरे देश को कोरोना ग्राफ बिगाड़ कर रख दिया है। यहां मलाप्पुरम में कोरोना के सर्वाधिक 3 हजार 576 नए पॉजिटिव सामने आए हैं। इसके इसके अलावा एर्णाकुलम में 3 हजार 548, कोल्लम में 3 हजार 188, कोझीकोड में 3 हजार 66, त्रिशूर में 2 हजार 806, पलक्कड़ में 2 हजार 72, वहीं, राज्य के 6 जिलों में एक हजार से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। ये भी पढ़ें :- Instagram ने लॉन्च किया युवाओं के लिए नई सुरक्षा, अब इस उम्र के बच्चों को देनी होंगी यह महत्वपूर्ण जानकारी
Published

और पढ़ें