ताजा पोस्ट

17 और 18 जुलाई को केरल सरकार ने लगाया संपूर्ण लाॅकडाउन, बाजार से लेकर बैंक भी बंद

Share
17 और 18 जुलाई को केरल सरकार ने लगाया संपूर्ण लाॅकडाउन, बाजार से लेकर बैंक भी बंद
नई दिल्ली | केरल में कोरोना संक्रमण (Covid 19) के फिर से बढ़ते मामलों को देखते हुए केरल सरकार ने 17 और 18 जुलाई को संपूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown in Kerala) की घोषणा कर दी है। राज्य के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कोरोना समीक्षा बैठक के बाद नई गाइडलाइंस जारी की है जिसमें केरल में 17 और 18 जुलाई को संपूर्ण लॉडकाउन लगाने के निर्देश जारी किए। गौरतलब है कि केरल में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में तेजी आई है। केरल में अभी भी कोरोना संक्रमण के 7 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं और 100 के करीब लोगों की मौत रोजना दर्ज की जा रही है। Delta Plus Variant ये भी पढ़ें:-  राजस्थान में ‘Kappa Variant’ की दस्तक, 11 केस आए सामने, बीते दिन कोरोना से राहत, मिले 28 पाॅजिटिव

बैंक भी रहेंगे बंद

17-18 जुलाई को संपूर्ण लाॅकडाउन (Complete Lockdown in Kerala) के दौरान जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, राज्य में बैंकों को भी बंद रखा गया है। हालांकि सप्ताह के 5 दिनों तक बैंकों में कामकाज चालू रहेगा। ये भी पढ़ें:-  केन्द्र सरकार का बड़ा कदम, सस्ते होंगे Pulse Oximeter जैसे कई जांच उपकरण ये भी पढ़ें:-  छोटा पैकेट बड़ा धमाल! Jio का शानदार ऑफर, 11 रुपए में पूरे साल चलेगा 1 GB डेटा! Coronavirus in Rajasthan नई गाइडलाइंस के अनुसार, अब राज्य में दुकानें रात 8 बजे तक खुल सकेंगी। नई गाइडलाइंस में अनलाॅक की प्रक्रिया को कई श्रेणियों में विभाजित किया गया है। जिसमें ... - ए श्रेणी में दुकानें और कारोबारी संस्थान सिर्फ लॉकडाउन को छोड़कर पांचों दिन खुल सकेंगे। - बी श्रेणी में जरूरी सामान की दुकानें सभी दिन खुलेंगी, लेकिन अन्य दुकानें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रात 8 बजे तक खुली रह सकेंगी। Coronavirus Cases in India - सी श्रेणी में जरूरी सामान बिक्री की दुकानें सभी दिन खुली रहेंगी, लेकिन अन्य दुकानों को सिर्फ शुक्रवार को ही खोलने की छूट होगी। ये भी पढ़ें:-  उत्तराखंड सरकार के सख्त निर्देश, नहीं निकलेगी Kanwar Yatra 2021 ये भी पढ़ें:- Corona Update: नौ राज्यों में संकट कायम, केरल में 14 हजार से ज्यादा केसेज
Published

और पढ़ें