ताजा पोस्ट

केरल में कोरोना संक्रमण के बीच राज्य ने लिया नाइट कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन हटाने का बड़ा फैसला

Byदिनेश सैनी,
Share
केरल में कोरोना संक्रमण के बीच राज्य ने लिया नाइट कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन हटाने का बड़ा फैसला
तिरुवनंतपुरम | लंबे समय बाद केरल के लोगों के लिए राहत की खबर आई है। कई दिनों से 30 से 32 हजार की संख्या में मिल रहे कोरोना मरीजों में थोड़ी गिरावट आने के बाद केरल सरकार ने राज्य में लोगों को राहत देते हुए रात का कर्फ्यू और रविवार का लॉकडाउन हाटाने (Kerala Night Curfew Sunday Lockdown) का फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र में तीसरी लहर की संभावना प्रबल होती दिख रही है। मुंबई की मेयर ने भी मुंबई में तीसरी लहर आने की बात कही है तो नागपुर में कैबिनेट मिनिस्टर ने तीसरी लहर की दस्तक की जानकारी दी है। अचानक से बढ़ते कोरोना केस को लेकर सरकार और प्रशासन अलर्ट हो गया है और एतियातन कदम उठाते हुए नागपुर में रेस्टोरेंट शाम 8 बजे और दुकानें शाम 4 बजे बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया है। ये भी पढ़ें :- Rajasthan : कांग्रेस ने मारी बाजी, उपजिला प्रमुख चुनाव में मोहन डागर जीते, डोटासरा बोलें- हम उधार का हिसाब बराबर रखते हैं 24 घंटे में 25 हजार 772 नए केस दर्ज केरल सरकार की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए केस घटकर 25 हजार 772 दर्ज किए गए हैं। हालांकि इस दौरान राज्य में कोरोना से 189 मरीजों की मौत हुई है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, केरल में अबतक कोरोना के कुल 42 लाख 53 हजार 298 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 21 हजार 820 मरीजों की मौत हो चुकी है। राज्य में अभी भी 2 लाख 37 हजार 45 मरीजों का उपचार चल रहा है। ये भी पढ़ें :- सिप्ला चाहती है कि मोदी सरकार अस्थमा की दवाओं के दाम बढ़ाए, उत्पादन लागत में 300% की वृद्धि का हवाला दिया कोविड समीक्षा के बाद राज्य सरकार बड़ा फैसला कोरोना के नए मरीजों में कुछ कमी आने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य में रात के कर्फ्यू और रविवार के लॉकडाउन जैसे प्रतिबंधों को हटाने (Kerala Night Curfew Sunday Lockdown) का निर्णय लिया है। केरल में कोरोना के अचानक से बढ़े मामलों के बाद राज्य सरकार ने सोमवार से शनिवार तक रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगा दिया था।
Published

और पढ़ें