राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

मोदी पर दिए बयान पर खड़गे ने जताया खेद

बेंगलुरू। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिए अपने एक आपत्तिजनक बयान पर खेद जताया है। पहले तो उन्होंने अपने बयान पर सफाई दी लेकिन बाद में उन्होंने साफ शब्दों में खेद जताया। असल में कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जहरीला सांप कह दिया था। इस पर विवाद हुआ तो खड़गे ने कहा कि उन्होंने भाजपा की विचारधारा को जहरीला बताया था। लेकिन इससे बात नहीं बनी तो खड़गे ने अपनी बात पर खेद जताया।

इससे पहल उन्होंने कलबुर्गी में गुरुवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था- प्रधानमंत्री मोदी जहरीले सांप की तरह हैं। आप सोच सकते हैं कि यह जहर है या नहीं, लेकिन यदि आप उसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी। इसके बाद रोन में हुई एक सभा में खड़गे ने कहा कि भ्रष्ट भाजपा सरकार राज्य को लूट रही है। यहां हर काम के लिए 40 फीसदी कमीशन वसूला जाता है। भाजपा की सरकार उन लोगों को देश से भगाने में मदद करती है, जिन पर घोटालों का आरोप लगा होता है। पीएम खुद भ्रष्ट लोगों को बचाने में लगे हैं।

बयान पर विवाद होने के बाद खड़गे ने सफाई देते हुए कहा- कि मैंने यह उनके बारे में नहीं कहा है। मैं कहना चाह रहा था कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, जिसे चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है। जब इससे बात नहीं बनी तो बाद में उन्होंने कहा- अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची हो, किसी को दुख पहुंचा हो तो मैं उसके लिए खासतौर पर खेद व्यक्त करूंगा।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान का जवाब देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि खड़गे के मन में जहर है। यह पीएम मोदी और बीजेपी के प्रति पूर्वाग्रह से ग्रसित दिमाग है। यह सोच हताशा के कारण आती है क्योंकि वे पीएम से राजनीतिक रूप से लड़ने में असमर्थ हैं।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें