राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

खड़गे,राहुल, नीतीश ने कहां विपक्षी एकता होगी

नई दिल्ली। दिल्ली की तीन दिन की यात्रा पर पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। उनके साथ राजद नेता और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मौजूद थे। मुलाकात के बाद कांग्रेस, राजद और जदयू के नेताओं ने बातचीत को ऐतिहासिक बताया और कहा कि विपक्षी एकता बनाने के बारे में बात हुई। नीतीश कुमार की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिर्फ उर्फ ललन सिंह भी बातचीत में शामिल थे।

मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर तीनों पार्टियों के नेताओं की बैठक हुई। बैठक के बाद नीतीश कुमार और राहुल गांधी ने मीडिया से बात की। नीतीश कुमार ने कहा- हमारी विपक्षी एकता पर बात हुई है। ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एक साथ लाने की कोशिश है। हमारी सकारात्मक बातचीत हुई है। राहुल गांधी ने नीतीश की तारीफ करते हुए कहा- नीतीश जी की पहल बहुत अच्छी है। अपोजिशन को एक करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाया गया है। देश पर आक्रमण के खिलाफ लड़ेंगे। गौरतलब है कि पिछले हफ्ते खड़गे ने नीतीश कुमार को फोन किया था, जिसके बाद उनका दिल्ली आने का कार्यक्रम बना। खड़गे ने एमके स्टालिन और उद्धव ठाकरे से भी फोन पर बात की है।

बहरहाल, बुधवार को खड़गे के आवास पर हुई प्रेस कांफ्रेंस में नीतीश और राहुल के अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस बिहार अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह मौजूद थे। गौरतलब है कि भाजपा से अलग होकर नीतीश कुमार ने राजद और कांग्रेस के साथ मिल कर बिहार में सरकार बनाई है। इसके साथ ही वे 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार और दूसरे राज्यों में भाजपा की सीटें कम करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं।

दिल्ली पहुंचने के बाद मंगलवार को नीतीश कुमार मीसा भारती के घर पर लालू यादव से भी मिले थे। इसके अगले दिन नीतीश बुधवार को तेजस्वी यादव के घर भी गए। लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव के साथ मिल कर नीतीश कुमार कांग्रेस के साथ लोकसभा चुनाव में तालमेल के बारे में बात कर रहे हैं। इसके अलावा वे दूसरी विपक्षी पार्टियों से भी मुलाकात और बात करने वाले हैं ताकि उनको कांग्रेस के साथ एलायंस में जोड़ा जा सके।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें