मुंबई | Ram Setu Song ‘Jai Shri Ram’: बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘राम सेतु’ का लोगों को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच उनकी इस आगामी फिल्म का गाना ‘जय श्री राम’ रिलीज हो गया है। सांग के बोल भी भगवान श्रीराम की छवि को दर्शाते हुए लिखे गए हैं। इस गाने के लॉन्च होते ही उनके फैंस फिल्म को लेकर अब और भी एक्साइट हो गए हैं।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली विवि में दाखिलः छात्रों ने 49,620 सीट स्वीकार की, सिर्फ 30544 शेष
लोगों में भरता है जोश
Ram Setu Song ‘Jai Shri Ram’: खिलाड़ी अक्षय की ये फिल्म ‘राम सेतु’ 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके जो गाना रिलीज हुआ है। उसके रचियता और गायक विक्रम मोंट्रोस हैं। यह सांग लोगों में जोश भरने वाला भक्ति गीत है। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। फिल्म को लेकर ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि, फिल्म ‘राम सेतु’ की ओपनिंग जबरदस्त होगी और फिल्म ओपनिंग में ही 16-18 करोड़ रुपये का बिजनेस कर सकती है।
ये भी पढ़ें:- झारखंड के 15.27 लाख से अधिक लोग पीएम-किसान योजना से वंचित
अक्षय के साथ होंगी जैकलीन फर्नांडीज
Ram Setu Song ‘Jai Shri Ram’: इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ जैकलीन फर्नांडीज, नुसरत भरुचा, सत्य देव, नासिर, प्रवेश राणा और जेनिफर पिकिनाटो भी भूमिका निभाती दिखाई देंगी।
ये भी पढ़ें:- सोनाक्षी सिन्हा का सफेद ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अंदाज, फैन्स हुए दीवाने
दिवाली पर आमने-सामने होंगे अक्षय और अजय
अक्षय कुमार की फिल्म राम सेतु के साथ ही अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह स्टारर की फिल्म ‘थैंक गॉड’ भी रिलीज होगी। ऐसे में ये दोनों बिग स्टार आमने-सामने होंगे। ऐसे में अब दर्शक ही दोनों की फिल्म का फैसला करेंगे।
ये भी पढ़ें:- झारखंड सरकार का बड़ा ऑफरः इलेक्ट्रिक गाड़ी पर 20 लाख तक छूट