
तिरुवनंतपुरम | Kerala Corona Update : केरल में कोरोना का कोहराम जारी है। लगातार घटते-बढ़ते नए संक्रमितों के साथ ही कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी निरन्तर कम-ज्यादा दर्ज हो रहा है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण से 152 मरीजों की मौत हो गई है और 19 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। रविवार को केरल में 19 हजार 653 नए पॉजिटिव मिले हैं।
Kerala Covid Reports : स्वास्थ्य विभाग की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, केरल में अब तक कुल 45 लाख 8 हजार 493 कोरोना संक्रमित सामने आ चुके हैं जिनमें से 23 हजार 591 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया है। हालांकि राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 26 हजार 711 मरीज संक्रमण से ठीक भी हुए हैं, जिससे बाद राज्य में संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 43 लाख 10 हजार 674 पहुंच गई है। लेकिन अभी भी केरल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1 लाख 73 हजार 631 है।
ये भी पढ़ें :- Charanjit Singh Channi आज लेंगे पंजाब के CM पद की शपथ, होंगे पहले दलित मुख्यमंत्री
यहां नहीं रूक रहा कोरोना संक्रमण (Kerala Corona Update)
केरल में कई जिले ऐसे हैं जहां अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। राज्य में एर्णाकुलम में सर्वाधिक 2 हजार 810 नए मामले सामने आए हैं। इसके बाद त्रिशूर में 2620, तिरुवनंतपुरम में 2105, कोझिकोड में 1957, पलक्कड में 1593, कोल्लम में 1392, मलप्पुरम में 1387, कोट्टायम में 1288 और अलाप्पुझा में 1270 नए मामलों की संख्या ज्यादा हैं।
स्कूलों को खोलने की तैयारी में राज्य सरकार
केरल राज्य सरकार अब स्कूलों को जल्द से जल्द खोलने की तैयारी कर रही है। राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी के अनुसार, केरल में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए संबंधित विभागों के साथ विचार-विमर्श किया जा रहा है। ऐसे में 15 अक्टूबर तक राज्य एवं जिला स्तर पर स्वास्थ्य अधिकारियों एवं जिलाधिकारियों से विचार-विमर्श कर विस्तृत योजना बनाकर मुख्यमंत्री के सामने पेश कर दी जायेगी।
ये भी पढ़ें :- धमतरी में मिला 10 किलो का आईईडी, नक्सलियों के निशाने पर थे जवान