कोच्चि। जेद्दाह (Saudi Arab) से कोझिकोड (Kerala) आ रहे स्पाइसजेट (Spicejet) के एक विमान को उसकी हाइड्रोलिक प्रणाली (Hydraulic System) में खराबी की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार शाम को कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (Kochi International Airport) पर आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने बताया कि विमान में चालक दल के छह सदस्यों और 197 यात्रियों सहित कुल 203 लोग सवार थे।
प्रवक्ता के मुताबिक, कोझिकोड हवाईअड्डे पर उतरने वाली स्पाइसजेट-एसजी 036 उड़ान को कोच्चि (Kochi) की ओर मोड़ने के बाद शाम 6.29 बजे यहां हवाईअड्डे पर आपात स्थिति की घोषणा की गई। प्रवक्ता ने कहा बी737-8 मैक्स विमान को आपात स्थिति में रात 9:19 बजे रनवे पर सुरक्षित रूप से उतारा गया।