ताजा पोस्ट

कोविड-19: भाकपा ने केजरीवाल को लिखा पत्र

ByNI Desk,
Share
कोविड-19: भाकपा ने केजरीवाल को लिखा पत्र
नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर असंगठित क्षेत्रों के मजदूरों और गरीबों के लिए आपात स्तर पर विशेष सुविधाओं की मांग की है। भाकपा की दिल्ली इकाई के सचिव दिनेश वार्ष्णेय ने केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा है कि दो दिन पहले उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पत्र लिखा था लेकिन जवाब न मिलने से वह उनको पत्र लिख रहे है। उन्होंने पत्र में रैन बसेरे में गुजर बसर कर रहे लोगों का विशेष ख्याल रखने की बात की है। उन्होंने कहा कि कोरोनो के कारण भाग रहे लोगों को घर लौटने की भी सुविधा नहीं है इसलिए अधिक रैन बसेरे बनाने की जरूरत है। उन्होंने पूरी दिल्ली को सेनेटाइज करने की जरूरत पर जोर देते हुए गरीबों के लिए सामूहिक भोजन की व्यवस्था करने पर जोर दिया। माकपा नेता ने कहा कि दिल्ली में दो लाख से अधिक निर्माण मजदूर है लेकिन पंजीकृत मजदूर 37 हज़ार ही हैं।
Published

और पढ़ें