पुड्डुचेरी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी के दो दिवसीय दौरे पर आज यहां पहुंचे। कोविंद के हवाई अड्डे पर पहुंचने पर उपराज्यपाल किरन बेदी, मुख्यमंत्री वी नारायणसामी तथा राज्य के शीर्ष प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
इसके बाद कोविंद पांडिचेरी विश्वविद्यालय के लिये रवाना हो गये। जहां वह विवि के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे। कोविंद आज औरोविल्ले और अरविंद आश्रम का भी दौरा करेंगे। राजनिवास में रात्रिविश्राम के बाद वह मंगलवार की सुबह कराईकल क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद कोविंद दिल्ली रवाना हो जायेंगे।