nayaindia करगिल विजय दिवस पर कोविंद ने वीर शहीदों को नमन किया - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश| नया इंडिया|

करगिल विजय दिवस पर कोविंद ने वीर शहीदों को नमन किया

नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने करगिल युद्ध में देश के लिए खुद को न्योछावर कर देने वाले वीर बांकुरों की शहादत को आज याद किया और उन्हें नमन किया।

कोविंद ने करगिल विजय दिवस के अवसर पर ट्वीट करके कहा, ‘करगिल विजय दिवस हमारे सशस्त्र बलों की निडरता, दृढ़ संकल्प और असाधारण वीरता का प्रतीक है।’

उन्होंने आगे लिखा, मैं उन वीर सैनिकों को नमन करता हूं जिन्होंने दुश्मन का डटकर मुकाबला किया और भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। राष्ट्र सदा के लिए उनका और उनके परिवारजनों का कृतज्ञ है। गौरतलब है कि 26 जुलाई 1999 को भारत को करगिल युद्ध में विजय मिली थी, तब से इस दिन को करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × five =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
मंत्रिमंडल में फेरबदल की भी सिर्फ चर्चा हुई