ताजा पोस्ट

लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा फिर सलाखों के पीछे, सरेंडर के बाद ले जाए गए जेल

ByNI Desk,
Share
लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा फिर सलाखों के पीछे, सरेंडर के बाद ले जाए गए जेल
लखीमपुर खीरी | Ashish Mishra Surrender: उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित घटना लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत आदेश रद्द होने के बाद गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को आखिरकार जेल की सलाखों के पीछे ले जाया गया। आज रविवार को आशीष मिश्रा ने लखीमपुर खीरी ज़िला जेल में सरेंडर कर दिया। ये भी पढ़ें:- …तो क्या राजस्थान में बदल सकते हैं मुख्यमंत्री! सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान आया सामने Lakhimpur Ashish Mishra Bail : जेल के पीछे के गेट से किया प्रवेश Ashish Mishra Surrender: लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा जमानत रद्द होने के बाद आज सीजेएम की कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया। जिसके बाद लखीमपुर के सदर कोतवाल की गाड़ी में उन्हें बेहद ही गुपचुप तरीके से जेल लाया गया। जहां जेल के पीछे के गेट से प्रवेश किया गया। बता दें कि, आशीष मिश्रा की सुप्रीम कोर्ट से जमानत रद्द होने की मोहलत 25 अप्रैल सोमवार को समाप्त हो रही है। ऐसे में उन्होंने आज खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। बता दें कि आशीष मिश्रा को इस मामले में सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद गिरफ्तार किया गया था। लेकिन चार महीने जेल में रहने के बाद आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से कुछ शर्तों के साथ जमानत मिल गई। Lakhimpur Kheri Violence Latest : ये भी पढ़ें:- आम आदमी पार्टी की सर्वे राजनीति लखीमपुर खीरी हिंसा में 8 लोगों की हुई थी मौत आपको बता दें कि, पिछले साल 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कस्बे में हिंसा के दौरान 4 किसानों और एक पत्रकार सहित 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस हिंसा के लिए गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पुत्र और मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी माना गया हैं। ये भी पढ़ें:- ‘Hanuman Chalisa’ vs Shiv Sena! पुलिस ने राणा दंपति को लिया हिरासत में
Published

और पढ़ें