बारामूला | Baramulla Encounter: जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षाबलों ने एक बड़े एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar-e-Taiba) के टॉप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू को ढेर कर दिया है और गोला-बारूद-हथियार सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। इस कार्रवाई में पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने का हाथ रहा है। हालांकि, इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल के तीन जवान जख्मी हो गए है और एक नागरिक के भी घायल होने की खबर है। मुठभेड़ अभी जारी बताई गई है।
ये भी पढ़ें:- उत्तराखंड की चंपावत सीट से विधायक कैलाश गहतोड़ी का इस्तीफा, सीएम धामी लड़ेंगे उपचुनाव
इलाके में छिपे होने की मिली थी सूचना
Baramulla Encounter: कश्मीर जोन के आईजी विजय कुमार के अनुसार, बारामूला के मालवाह इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस टीम और सुरक्षाबलों ने इलाके कीं घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया। ऐसे में घबराए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी तो सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को जवाब दिया। इस मुठभेड़ में तीन सैनिकों और एक नागरिक के मामूली चोटें आईं हैं। मारा गया आतंकी बडगाम ज़िले में हाल ही में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा बलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था।
ये भी पढ़ें:- यूपी बोर्ड की 10वीं-12वीं परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव, ग्रेजुएशन में लागू होगा ग्रेडिंग सिस्टम
जम्मू-कश्मीर: बारामूला के पेरिसवानी इलाके में मुठभेड़ जारी है, मुठभेड़ में 3 सैनिकों और एक नागरिक को मामूली चोटें आई हैं।
(तस्वीरें वर्तमान समय के अनुसार नहीं हैं) pic.twitter.com/I6m9JCgGgJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 21, 2022
आतंकियों ने अचानक से बरसाई गोलियां
Baramulla Encounter: जानकारी में सामने आया है कि, सुरक्षाबलों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक से सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। जिससे सुरक्षाबल के जवान आतंकियों की फायरिंग की चपेट में आ गए। जिसमें तीन जवानों जख्मी हुए है।
ये भी पढ़ें:- पंजाब सरकार का ऐलान, पुलिसकर्मी की ड्यूटी के दौरान मौत पर परिवार को मिलेगा 1 करोड़ का मुआवजा